Advertisment

Rakul Preet का पिंक ड्रेस लुक बना समर फैशन का परफेक्ट इंस्पिरेशन, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर अपने ग्लैमरस और एलिगेंट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स और परफेक्ट स्टाइलिंग के लिए जानी जाने वाली रकुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं 1

author-image
Ranjana Sharma
Rakul Preet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर अपने ग्लैमरस और एलिगेंट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स और परफेक्ट स्टाइलिंग के लिए जानी जाने वाली रकुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पिंक कलर की मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक समर फैशन लवर्स के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकता है।

वर्साचे ड्रेस में दिखा स्टनिंग लुक

रकुल ने लग्जरी ब्रांड वर्साचे की एक खूबसूरत स्लीवलेस पिंक मिडी ड्रेस पहनी, जिसकी बॉडी-हगिंग फिटिंग उनके फिगर को और भी निखारती दिख रही है। इस ड्रेस की खास बात थी इसका यूनिक शोल्डर कट, कॉर्सेट स्टाइल डिजाइन और बेल्टेड वेस्टलाइन जिसने आउटफिट को और ज्यादा स्मार्ट व क्लासी बना दिया।

सिंपल लेकिन क्लासी एक्सेसरीज

रकुल ने अपने इस स्टाइलिश लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ बैलेंस किया। उन्होंने सिल्वर-गोल्डन हूप ईयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग कैरी की, जो उनके लुक को और ज्यादा शाइन दे रही थीं। साथ ही उन्होंने सिल्वर कलर की बैली हील्स पहनी जो ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्टली मैच कर रही थी।

फ्लॉलेस मेकअप और हेयरस्टाइल

रकुल ने अपने लुक को लाइट और फ्रेश मेकअप से पूरा किया। उन्होंने रेडिएंट बेस, हल्का ब्लश, न्यूड आईशैडो, और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक को चुना, जिससे उनका समर लुक बेहद फ्रेश और नैचुरल नजर आया। वहीं, सॉफ्ट वेव्स में खुले बालों ने उनके ओवरऑल स्टाइल में एक्स्ट्रा चार्म जोड़ दिया।

स्टाइल और एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Advertisment
रकुल का यह लुक इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक सिंपल लेकिन एलिगेंट ड्रेस को सही स्टाइलिंग और एक्सेसरीज के साथ परफेक्ट समर फैशन स्टेटमेंट बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Advertisment
Advertisment