Advertisment

Romantic Dinner On The Beach: बेटी संग मूवी.. कुछ इस तरह सोहा ने मनाया पति कुणाल खेमू का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू का जन्मदिन मनाया और उसकी झलक आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने कहा कि हम दोनों उन पलों को इतना एन्जॉय कर रहे थे कि पोस्ट करने का समय ही नहीं मिला। 

author-image
YBN News
KunalKhemuSoha

KunalKhemuSoha Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू का जन्मदिन मनाया और उसकी झलक आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट देरी से शेयर करने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों उन पलों को इतना एन्जॉय कर रहे थे कि पोस्ट करने का समय ही नहीं मिला। 

Advertisment

मालदीव वेकेशन

सोहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें मालदीव वेकेशन की हैं। यहां उन्होंने अपने पति कुणाल खेमू का जन्मदिन अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। तस्वीरों में सोहा और कुणाल अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे रोमांटिक बर्थडे डिनर का लुत्फ ले रहे हैं, तो एक अन्य तस्वीर में वे बेटी इनाया के साथ समुद्र किनारे फिल्म देख रहे हैं। वहीं, उन्होंने गहरे समंदर में मजेदार डाइविंग का अनुभव भी लिया।

इन तस्वीरोंको शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "शायद पोस्ट करने में देर हो गई, लेकिन खास पल मनाने में कभी देर नहीं होती, हम उन पलों को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे थे।"

Advertisment

कुणाल खेमू 42Th जन्मदिन

25 मई को कुणाल खेमू 42 साल के हो गए। उनके जन्मदिन को सोहा और करीना कपूर खान ने अपने मजेदार अंदाज से बेहद खास बनाया था। सोहा ने जहां अपने पति को बर्थडे किस दी, वहीं करीना ने कुणाल को 'हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन' के टैग से नवाजा था। पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोहा ने अपने सोशल मीडिया 'इंस्टाग्राम' अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, "आज 'किसी' का तो बर्थडे है... हैप्पी बर्थडे।"

इन तस्वीरों में कुणाल और सोहा साथ में नजर आए। एक तस्वीर में सोहा कुणाल के गाल पर किस करती दिखीं। वहीं, करीना कपूर खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुणाल खेमू के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कुणाल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और उन्हें 'हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन' का टैग दिया।

Advertisment

करीना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "शहर के सबसे हैंडसम डायरेक्टर को… जन्मदिन मुबारक हो ननदोई साहब… हम हमेशा तुमसे प्यार करते आए हैं।"

Advertisment
Advertisment