Advertisment

सेट पर साइकिल से आते हैं शब्बीर अहलूवालिया, कहा- इससे फिटनेस और मानसिक शांति दोनों मिलती है

टीवी के मशहूर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों 'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' शो में युग के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह हर दिन अपने घर से सेट तक साइकिल चलाते हुए जाते हैं।

author-image
YBN News
ShabbirAhluwalia

ShabbirAhluwalia Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। टीवी के मशहूर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों 'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' शो में युग के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह हर दिन अपने घर से सेट तक साइकिल चलाते हुए जाते हैं। इसे अपनी खास आदत बताते हुए एक्टर ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें अपने किरदार में ढलने में मदद मिलती है। 

दर्शकों का मनोरंजन

शब्बीर ने कहा, ''घर से सेट तक साइकिल चलाकर आना सिर्फ आने-जाने का तरीका नहीं है, बल्कि ये मेरी एक खास आदत है, जिससे मैं अपने किरदार में ढलने की तैयारी करता हूं। इससे मेरा मन शांत रहता है और ध्यान केंद्रित होता है। इससे मैं शूटिंग के लिए खुद को शारीरिक रूप से तैयार करता हूं।''

उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से वह फिट रहते हैं। इससे ताकत बढ़ती है और मुंबई के ट्रैफिक में समय भी बर्बाद नहीं होता। यह एक तरीके से फायदे का सौदा है।

मुंबई के ट्रैफिक में समय भी बर्बाद

शब्बीर ने आगे कहा, ''सच कहूं तो, साइकिल चलाते हुए मन की शांति और खुद पर नियंत्रण मिलता है, इससे मैं दिनभर के काम के लिए तैयार रहता हूं। ये तरीका मुझे बहुत पसंद है और इससे मुझे अपने किरदार को निभाने में आसानी होती है।''

Advertisment

शो में अपने किरदार 'युग' को लेकर एक्टर ने कहा था कि यह शो उनके लिए एक 'आदर्श पति' की छवि से कुछ अलग हटकर करने का मौका है। शो में उनका किरदार भावनाओं को छुपाता है और उसकी अपनी एक अलग कहानी है।'उफ्फ... ये लव है मुश्किल' शो सोनी सब चैनल पर प्रसारित होगा।

शो सोनी सब चैनल पर प्रसारित

शब्बीर रोमांटिक ड्रामा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपने किरदार अभिषेक प्रेम मेहरा के नाम से घर-घर मशहूर हुए। उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरो के खिलाड़ी सीजन 3' भी जीता है। इसके अलावा वह 'नच बलिये', 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स- अब इंडिया तोड़ेगा' और 'डांसिंग क्वीन' जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'कहीं तो मिलेंगे', 'काव्यांजली', 'कसम से', 'कसौटी जिंदगी की', 'कयामत', 'लागी तुझसे लगन' जैसे हिट शोज भी कर चुके हैं।

उन्होंने बॉलीवुड में 'शूटआउट एट लोखंडवाला' फिल्म के जरिए कदम रखा। वह फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' में भी नजर आए।

Advertisment
Advertisment