Advertisment

शेफाली जरीवाला का निधन : Celebs' Privacy पर फिर उठे सवाल, वरुण धवन ने की मीडिया की आलोचना

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की "असंवेदनशील" कवरेज को लेकर मीडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मीडिया से किसी की दुख की घड़ी को कवर करने का औचित्य पूछा है। इससे आम लोगों को क्या लाभ होता है।

author-image
YBN News
VarunDhawan

VarunDhawan Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन की "असंवेदनशील" कवरेज को लेकर मीडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मीडिया से किसी की दुख की घड़ी को कवर करने का औचित्य पूछा है। उन्होंने सवाल किया कि इससे आम लोगों को क्या लाभ होता है।

Advertisment

"असंवेदनशील" कवरेज

दरअसल, अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में मीडिया को फटकार लगाते हुए, एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक बार फिर मीडिया ने किसी इंसान के निधन को असंवेदनशील तरीके से कवर किया। मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को कवर करने की जरूरत क्या है। हर कोई इस समय इतना असहज दिखता है, इससे किसी को क्या फायदा मिलेगा? मीडिया से मेरा अनुरोध है कि कोई भी नहीं चाहेगा कि उसकी अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर किया जाए।"

शेफाली जरीवाला का निधन

Advertisment

उल्लेखनीय है कि शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उनके पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल पहुंचते ही शेफाली की जांच कर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया है कि शेफाली पिछले सात-आठ साल से नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थी। उनके घर पर 27 जून को पूजा का आयोजन था, जिसके कारण शेफाली व्रत पर थीं, इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था। ये दवाएं उन्हें वर्षों पहले एक डॉक्टर की सलाह पर दी गई थीं, और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती आ रही थीं।

अचानक मृत्युका कारण

Advertisment

पुलिस को इस बात का संदेह है कि उनकी अचानक मृत्यु का एक बड़ा कारण ये दवाएं भी हो सकती हैं, जिसके चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ। एक सूत्र ने बताया कि रात 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच उनकी तबीयत कथित तौर पर तेजी से बिगड़ गई, उनका शरीर कांपने लगा और वह बेहोश हो गईं। जांच में अब तक किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, नौकर और बेलव्यू अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment