/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/bS1HBoBbMiERxcIauJ1A.jpg)
Shweta Tiwari Western Looks Photograph: (Instagram)
Shweta Tiwari Western Looks: श्वेता तिवारी अक्सर ही अपनी ब्यूटी और फिटनेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। 44 साल में भी एक्ट्रेस इतनी कमाल की दिखती हैं कि हर कोई उनकी तुलना बेटी पलक से करने लगता है। श्वेता परफेक्ट फिगर की मालकिन हैं जिसके चलते वह एथनिक हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट में हसीन नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे वेस्टर्न आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप नाइट पार्टी या गेट टू गेदर में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।
ब्लैक हॉल्टरनेक ड्रेस
ब्लैक कलर की इस बॉडीकोन ड्रेस में श्वेता बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इस हॉल्टरनेक और स्लिट कट मिडी ड्रेस को उन्होंने गोल्डन स्टड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया। अगर आप नाइट पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो श्वेता की यह ड्रेस परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/OAUtUYNyfnq6mLNbimZs.jpg)
साटन टू पीस ड्रेस
साटन फैब्रिक की इस पर्पल कलर टू पीस ड्रेस में श्वेता बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं। मिडी स्लिट कट स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कोर्ट स्टाइल डीप नेक टॉप और ओपन हेयर स्टाइल को कैरी किया। अगर आप नाइट क्लब में ऐसे तैयार होकर एंट्री लेंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/dLT8YQKwndG3dur6LKbW.jpg)
सेक्विन ड्रेस
ग्रे कलर की इस सेक्विन ड्रेस में श्वेता बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। इस लॉन्ग डीप नेकलाइन ड्रेस को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया। नाइट क्लब पार्टी के लिए श्वेता की यह ड्रेस बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/tR0YJpu2KcjCxEwppsDn.jpg)
हाईनेक स्टाइल ड्रेस
ब्लैक कलर की इस हाईनेक स्टाइल ड्रेस में श्वेता का अंदाज बेहद कातिलाना है। सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाली इस फुल स्लीव्स बॉडीकोन ड्रेस को उन्होंने हूप ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया। नाइट पार्टी में अगर आप सबसे हॉट दिखना चाहती हैं तो श्वेता के इस लुक से आइडिया लें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/vvxUR66Nm6JG6uo1kM62.jpg)
महरून मिडी ड्रेस
महरून कलर की स्लिट कट मिडी ड्रेस में श्वेता हमेशा की तरह किल्लर दिख रही हैं। इस डीप नेक फुलस्लीव्स बॉडीकोन ड्रेस को उन्होंने मैचिंग स्मॉल ईयररिंग्स और खुले हुए कर्ली बालों के साथ पेयर किया। फ्रेंड्स के साथ पार्टी और गेट टू गेदर के लिए श्वेता की यह मिडी ड्रेस परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/YJKoPy9SyG8HKP0S7IMg.jpg)