Advertisment

70th Birthday ; ‘बाबू भाई’ को ‘श्याम’ सुनील शेट्टी ने दी जन्मदिन की बधाई, बोले- ‘आप पावरहाउस हैं परेश जी’

अभिनेता परेश रावल के 70वें जन्मदिन पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी। अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया। 

author-image
YBN News
PareshRawalsUNIL

PareshRawalsUNIL Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता परेश रावल के 70वें जन्मदिन पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी। अभिनेता सुनील शेट्टीने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया। 

‘बाबू भाई’ परेश रावल के 70वें जन्मदिन

परेश रावल को जन्मदिन की बधाई देते हुए सुनील शेट्टी ने एक्स हैंडल पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “ऐसे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो इंटेलिजेंस और कॉमेडी दोनों में कमाल है। इससे भी बढ़कर खास बात यह है कि आप एक शानदार इंसान हैं। आपको ढेरों प्यार और सम्मान परेश जी।”सुनील शेट्टी के साथ ही अभिनेता रितेश देशमुख ने भी परेश रावल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इंटेलिजेंस और कॉमेडी दोनों में कमाल

रितेश देशमुख ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे परेश भाई, आप अपनी प्रतिभा से हमें मंत्रमुग्ध करते रहें। आपका दिन शानदार हो और आने वाला साल और भी शानदार हो।”

परेश रावल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1984 में की थी। ‘होली’ फिल्म में वह को-एक्टर के तौर पर नजर आए थे। परेश रावल न केवल कॉमेडी बल्कि खलनायक के किरदार में भी सफल रहे हैं। कॉमेडी का नाम लेते ही 'हेरा फेरी' जैसी फिल्में आंखों के सामने आ जाती हैं। वहीं, 50 से अधिक फिल्मों में वह खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं।

Advertisment

अभिनय करियर की शुरुआत 1984 में

बता दें, परेश रावल और सुनील शेट्टी साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। दोनों की साथ में आई यादगार फिल्म ‘हेरा फेरी’ थी, जो साल 2000 में आई थी। फिल्म में परेश रावल बाबू भाई (बाबूराव गणपत राव आप्टे) के किरदार में थे, जिसके घर में राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) किराए पर रहते हैं।

फिल्मफेयर पुरस्कार

उनका किरदार ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में भी देखने को मिला, यह फिल्म भी सफल रही। परेश रावल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन और लीड रोल के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। हालांकि, उन्होंने फिल्म के तीसरे भाग में काम करने से इनकार कर दिया है।

इन फिल्मों के अलावा परेश रावल ‘ओह माई गॉड’, ‘क्षणाशन’ (1991), ‘मनी’ (1993), ‘संजू’ (संजय दत्त की बायोपिक) में सुनील दत्त (संजय दत्त के पिता) के रूप में अपने किरदार को भी खूब पसंद किया गया।

Advertisment
Advertisment
Advertisment