/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/fNSp1Hg9nnlNXCyigIKF.jpg)
Rice Beauty Hacks Photograph: (instagram)
Rice Beauty Hacks: हर कोई निखरी और बेदाग त्वचा पाने की चाह रखता है, जिसके लिए वो तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं। लेकिन ये सारी चीजें महंगी होने के साथ ही कई हार्मफुल केमिकल से भी भरपूर होती हैं। लेकिन, अगर आप चाहें तो आपकी किचन में मौजूद चीजों की मदद से नेचुरल ग्लो पा सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बचे हुए चावल के उपयोग से निखरी त्वचा पाने का नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे हफ्ते में सिर्फ 2 बार आजमाकर आप कोरियन ग्लास स्किन पा सकती हैं।
ऐसे बनाएं चावल का फेस पैक
सबसे पहले बचे हुए चावल लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
फिर इसमें दूध और शहद डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें और फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें।
फिर इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
अब इसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/4ZpPjTTcXviTILd8QOkU.jpg)
ऐसे तैयार करें चावल का स्क्रब
सबसे पहले एक छोटे से बाउल में बचे हुए चावलों को लेकर मैश कर लें।
अब इसमें थोड़ा सा शहद और हल्दी मिलाएं।
फिर अपने साफ चेहरे पर इस पेस्ट को अप्लाई करें।
इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब कर लें।
अब नॉर्मल पानी से फेस को वॉश कर लें।
इससे आपकी स्किन ताजगी और चमक से भर जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/MhhaAP5hqCl0PMkalfn0.jpg)
चेहरे पर चावल लगाने के लाभ
चावल का स्क्रब चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।
चावल का पानी स्किन को टाइट करने और फ्रेशनेस बनाए रखने का काम करता है।
चावल का उपयोग स्किन की नमी को बरकरार रखने में उपयोगी है।
चावल स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाने में बेहद उपयोगी है.