Advertisment

यंग गर्ल्स पर खूब खिलेंगे Rasha Thadani के ये 5 एथनिक वियर, शादी सीजन में पहनकर बिखेरें जलवा

Rasha Thadani Ethnic Looks For Young Girls: आज हम आपके लिए राशा के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे यंग गर्ल्स शादी सीजन में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।

author-image
Pooja Attri
Rasha Thadani

Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Rasha Thadani Ethnic Looks For Young Girls: इन दिनों रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं। दरअसल, जल्द ही राशा फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का सॉन्ग 'उई अम्मा' रिलीज हुआ है, जिसमें राशा के डान्स मूव्स और खूबसूरती की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है कि इंटरनेट पर राशा को खूब सर्च किया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए राशा के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे यंग गर्ल्स शादी सीजन में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं। 

ब्लैक लहंगा

ब्लैक कलर के इस प्लेयर्ड लहंगा सेट में राशा की स्माइल खूबसूरती बढ़ा रही है। साटन फैब्रिक वाले इस लहंगे को उन्होंने हाफ स्लीव्स सेमी कोलर स्टाइल चोली, गोल्डन एक्सेसरीज और हाफ टाई मैसी हेयर बन के साथ पेयर किया। अगर आप फ्रेंड की शादी में ऐसा आउटफिट पहनेंगी तो बेहद गॉर्जियस दिखेंगी।

Rasha Thadani
Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

शरारा सेट

लाल रंग के इस थ्री पीस शरारा सेट में राशा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। शिफॉन फैब्रिक वाले इस शरारा के साथ उन्होंने मैचिंग चोली, वी नेकलाइन श्रग, सिल्वर स्टड ईयररिंग्स और ओपन फ्री हेयर स्टाइल को कैरी किया। यंग गर्ल अगर शादी सीजन में ऐसे तैयार होंगी तो बेहद हसीन दिखेंगी।

Advertisment
Rasha Thadani
Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

सिल्वर लहंगा

सिल्वर कलर के इस डिजाइनर लहंगा सेट में राशा की अदाएं बेहद कातिलाना हैं। हैवी सेक्विन वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग राउंड नेकलाइन चोली, सटल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल के साथ टीमअप किया। शादी में सीजन में ऐसा लहंगा पहनकर आप हूर की परी दिखेंगी।

Rasha Thadani
Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

रेड लहंगा

Advertisment

सुर्ख लाल रंग के इस सिंपल लहंगा सेट में राशा किसी राजकुमारी जैसी नजर आ रही हैं। लहरिया बॉर्डर वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग नूडल्स स्ट्रेप चोली, नेट दुपट्टा, गोल्डन डिजाइनर ब्रेसलेट और मिड पार्टिशन ओपन कर्ली हेयर के साथ पहना। दोस्त की शादी में अगर आप लाल परी दिखना चाहती हैं तो राशा के इस लुक को कॉपी करें।

Rasha Thadani
Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

ब्लू लहंगा

डार्क ब्लू कलर के इस डिजाइनर लहंगा चोली में राशा की अदा मदहोश कर रही है। हैवी थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन चोली, मैचिंग नेट दुपट्टा, सिल्वर मांगटीका और स्मोकी आई मेकअप के साथ स्टाइल किया। शादी सीजन में ऐसा स्टाइलिश लहंगा पहनकर आप पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी।

Advertisment
Rasha Thadani
Rasha Thadani Photograph: (Instagram)

Advertisment
Advertisment