Advertisment

World Health Day:  रकुल प्रीत ने बताया, हेल्दी रहने के लिए क्या है सबसे अच्छी दवा

अभिनेत्री रकुल प्रीत अपने और परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहती हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अभिनेत्री ने पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को कुछ बेहतरीन टिप्स दिए। सिंह ने यह भी बताया कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है। 

author-image
YBN News
rakulprithealthtips

rakulprithealthtips Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

World Health Day: अभिनेत्री रकुल प्रीत अपने और परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहती हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अभिनेत्री ने पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को कुछ बेहतरीन टिप्स दिए। सिंह ने यह भी बताया कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Health Day: दुनियाभर में 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस? जानिए इसका इतिहास

जिंदगी आसान बन सकती

रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आईं। अभिनेत्री ने आसान से टिप्स प्रशंसकों को दिए। उन्होंने बताया कि जिंदगी में हम कुछ चीजों को शामिल कर लें तो जिंदगी आसान बन सकती है। उन्होंने लिखा, “आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है और यहां मैं आप लोगों के साथ कुछ आसान सी चीजें लिख रही हूं, जिन्हें आप अपने जीवन में डेली रूटीन के तौर पर अपना सकते हैं।“

Advertisment

यह भी पढ़ें: Health News: रेगिस्तान की चमत्कारी औषधि है मरियम बूटी, महिला संबंधी बिमारियों के लिए वरदान 

प्रकृति के साथ जुड़िए

अभिनेत्री ने स्वस्थ रहने के मंत्र को शेयर करते हुए बताया कि इससे जिंदगी में बड़े बदलाव आएंगे। उन्होंने आगे लिखा, “कुछ ऐसी चीजों का चयन करें जो स्वस्थ और विचारशील हों, जिससे आपको एनर्जी मिले। इसके लिए आप पढ़िए और अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाइए। प्रकृति के साथ जुड़िए, इससे शांति मिलती है। मैं इस एहसास को बयां नहीं कर सकती।“

Advertisment

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि हमारे स्वास्थ्य में खेल का खासा स्थान है। उन्होंने लिखा, “आपको अपने मनपसंद खेल का चुनाव करना चाहिए... मेरा गोल्फ है। आज के समय में खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए ध्यान करें, जिससे शरीर और मन के बीच संतुलन बनता है और यदि आप दिन में सिर्फ 5 मिनट भी ध्यान लगाते हैं तो इससे बड़ा बदलाव आता है।“

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद का शाश्वत सिद्धांत: ऋतु और स्थान के अनुसार औषधियों का चयन, हिमालय की वनस्पतियां सबसे उत्तम 

खुशी स्वस्थ रहने की अच्छी दवा

Advertisment

पोस्ट के अंत में अभिनेत्री ने बताया कि जिंदगी में अपनी मासूमियत को बचाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया, “मासूम बने रहिए और मुस्कुराते रहिए क्योंकि खुशी आपके स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छी दवा है। छोटे स्तर पर शुरुआत कीजिए और मुझे बताइए कि आप पहले से क्या-क्या करते थे और आप अपने जीवन में क्या बदलाव लाना चाहेंगे। याद रखिए आपके लिए सबसे जरूरी है आपका स्वास्थ्य, आपका शरीर।”

बता दें, रकुल की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहती हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटापे की समस्या को लेकर जागरूकता फैलाने वाले कैंपेन से भी जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:Jitendra Birthday: 83 के हुए 'जंपिंग जैक' जितेंद्र, जन्मदिन की पार्टी में लगा सितारों का मेला 

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment