/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/shefalijariwala-2025-06-28-15-18-31.jpg)
ShefaliJariwala Photograph: (IANS)
मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से सब सकते में हैं। 42 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर काफी सजग थीं और जिंदगी को लेकर उनका नजरिया बेहद स्पष्ट था। वो खुलकर जीने में यकीन रखती थीं।
फिटनेस को लेकर काफी सजग
एक बार शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें दिल्ली से खासा लगाव है। कनॉट प्लेस (सीपी) के 'छोले भटूरे' और स्ट्रीट चाट उनकी सबसे पसंदीदा डिश है। सेहत को लेकर इतनी सजग रहने वाली अभिनेत्री का चटपटे व्यंजन को लेकर लगाव कइयों को हैरान कर गया। ऐसा बिग बॉस के सेट पर भी दिखता था।
रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13
को कंटेस्टेंट्स से फिटनेस मंत्र साझा करती थीं। रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 में उन्होंने बताया था कि किसी को भी वह चीज खाने से या करने से परहेज नहीं करना चाहिए जो चीज खुशी देती है। हालांकि, एक कलाकार के रूप में कुछ चीजों पर ध्यान देना भी जरूरी है। क्योंकि काम पहले आता है।
किरदार में परफेक्शन लाने के लिए...
खास बात ये कि जरीवाला अपने शो में स्टंट भी खुद किया करती थीं, इसका जिक्र भी उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। सुपरनैचुरल ड्रामा 'शैतानी रस्में' में कपालिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने कहा था, "सेट पर हर दिन रोमांच से भरा रहता है। वह खुद स्टंट करती हैं। चाहे वह पेड़ों पर चढ़ना ही क्यों न हो, क्योंकि इससे मुझे सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है।"
शेफाली ने परफेक्शन लाने के लिए खुद को एक कमरे तक में बंद करने की बात कही थी। ‘कपालिका’ के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने खुद को बेडरूम में बंद कर लिया था।
निजी जिंदगी की बात
निजी जिंदगी की बात करें तो जरीवाला ने पराग त्यागी से 2014 में दूसरी शादी की थी। उनकी पहली शादी मशहूर संगीतकार जोड़ी 'मीत ब्रदर्स' के हरमीत गुल्जार से 2004 में हुई थी। महज 5 साल बाद दोनों का डिवोर्स हो गया। शेफाली ने हरमीत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।