/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/IJ0kTwpfqYA9OPnoOfwJ.jpg)
Bronze Medal Winner Uttar Pradesh Sub Junior Girls Handball Team Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की टीम ने 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में कर्नाटक के मंड्या जिले में चार मई तक आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।
सेमीफाइनल में गुजरात से मिली हार
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को गुजरात के खिलाफ 32-22 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने तेज खेल दिखाया, लेकिन गुजरात ने बेहतर रणनीति के सहारे जीत दर्ज की। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को 19-17 से और प्री क्वार्टर फाइनल में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को 23-10 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था।
लीग राउंड में दिल्ली-आसाम को दी थी मात
उत्तर प्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर महासचिव, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश ने इससे पहले लीग राउंड में यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) और आसाम की टीमों को मात दी थी।