Advertisment

69000 Shikshak Bharti : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना, होली पर भूख हड़ताल का एलान

69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में लगातार जारी है। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि होली के मौके पर शुक्रवार को वे भूख हड़ताल करेंगे।

author-image
Abhishek Mishra
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का होली पर भूख हड़ताल का ऐलान

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में लगातार जारी है। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि होली के मौके पर शुक्रवार को वे भूख हड़ताल करेंगे। धरने में शामिल अभ्यर्थी रवि शंकर पटेल ने बताया कि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में शुरू से ही टालमटोल कर रही है। इस वजह से मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार न्यायालय में भी इस मसले पर अपना रुख स्पष्ट करने से बच रही है।

सरकार की लापरवाही से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में लगातार तारीखें तो मिल रही हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण उन्होंने होली पर एक दिन के लिए अन्न त्यागने का निर्णय लिया है। रवि शंकर पटेल ने कहा की जब हमारा भविष्य ही खतरे में है, तो रंग खेलकर होली कैसे मनाएं। धरने की अगुवाई कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण संबंधी गड़बड़ियों के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन सरकार की निष्क्रियता के चलते मामला अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Advertisment

पांच साल से जारी है संघर्ष

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे बीते पांच वर्षों से न्याय की उम्मीद में संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे वे बेहद आहत हैं। अब अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल का फैसला लिया है।

Advertisment
Advertisment