Advertisment

Crime News: लखनऊ में शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात उपद्रवी गिरफ्तार, Police ने की सख्त कार्रवाई

पुलिस की इन कार्रवाइयों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लखनऊ पुलिस शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

author-image
Shishir Patel
photo

शांतिभंग करने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और चेकिंग में जुटी सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गुरुवार को सात अलग-अलग उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पुलिस कार्य में बाधा डालने, फर्जी विवाद खड़ा करने और आमजन में भय उत्पन्न करने की नीयत से माहौल खराब कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी को बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

तीन युवक बिना हेलमेट के पकड़े गए, पुलिस से उलझे

1 मई को उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ जलसा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यूपी-41 एवी-2322 नंबर की बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट के सवार होकर गोसाईगंज की तरफ से लखनऊ की ओर आते दिखे। पुलिस ने रोका तो वे चेकिंग का विरोध करने लगे। पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों का नाम रंजीत, संदीप और रोहित है। सभी निवासी ग्राम ठाकुरपुर, थाना लोनीकटरा, बाराबंकी के हैं। इन्होंने मौके पर पुलिस से बहस की और उग्र होकर झगड़े की स्थिति बना दी। शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : Crime News: सहपाठी छात्रों की हरकत से छात्रा स्कूल छोड़ने को मजबूर, पीड़िता की मां ने पुलिस से लगाई गुहार

सब्जी मंडी में खड़ा होकर कर रहा था अभद्रता, गिरफ्तार

उपनिरीक्षक सूरज सिंह अपनी टीम के साथ एचसीएल चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे कि सूचना मिली – खुर्दही बाजार सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति राहगीरों से झगड़ा कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि व्यक्ति काफी उग्र है और बात नहीं मान रहा। आरोपी कंधईलाल (45 वर्ष) पुत्र स्व. श्रीराम, निवासी ग्राम माढरमऊ कला, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, को कई बार समझाने की कोशिश की गई परंतु वह और उग्र हो गया। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उसे गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

सत्यापन के दौरान उग्र हुआ युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व अपराधियों के सत्यापन के क्रम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा ग्राम माढरमऊ पहुँचे, जहां सुमित रावत (22 वर्ष) पुत्र स्व. बुद्धराज, निवासी माढरमऊ का पुरवा, सत्यापन के दौरान उग्र हो गया। वह पुलिस से बहस करने लगा और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की।

यह भी पढ़े : गोसाईंगंज में गरजा LDA का बुलडोजर, गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

दो युवकों ने की मारपीट की कोशिश, दोनों गिरफ्तार

महिला उपनिरीक्षक नेहा सिंह अपनी टीम के साथ प्लासियो चौराहे के पास गश्त कर रही थीं, तभी सूचना मिली कि स्काई ग्लास बार में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंचने पर दो युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने उग्र रवैया दिखाया और पुलिस से भी झगड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने संतोष तिवारी (32) पुत्र सत्येन्द्र तिवारी, निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी, नीलमथा, मु. सलमान (25) पुत्र मु. याकूब, निवासी डी/248, कुर्मांचल नगर, कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News : स्मारकों और पार्कों में नहीं बढ़ेगा प्रवेश शुल्क, तीरंदाजी केंद्र और ई-चार्जिंग स्टेशन की योजना को हरी झंड़ी

Advertisment
Advertisment