Advertisment

Lucknow में किसान पथ पर बस में लगी आग, तीन बच्चों समेत 5  जिंदा जले

कल्ली पश्चिम में किसानपथ पर गुरुवार की सुबह दिल्ली जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही थी।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Busfire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। कल्ली पश्चिम में किसानपथ पर गुरुवार की सुबह दिल्ली जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचगई है। 

आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग

जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम में गुरुवार की सुबह दो बसों में अचानक टक्कर हो गई, जिससे एक बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देख अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।

खिड़की तोड़कर कूदे

कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जबकि कुछ ने गेट से भागकर जान बचाई। सूचना पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के बारेमें और जानकारी एकत्रित की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment