/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/SN5AFayhZRDSdpWBUmU3.jpeg)
लड्डू बाटने की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN)
चर्चित वक्फ बिल पर देश में इस मुद्दे पर दो फाड़ होते हुए दिखाई दे रहे है। एक समुदाय इसके विरोध में है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ बिल पास होने पर हिंदू संगठन ने लखनऊ में एक मंदिर पहुंचकर लोगों को लड्डू बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया था, हालांकि पुलिस ने इससे अशांति फैलने की आशंका पर कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।
51 किलो लड्डू बांटने का था कार्यक्रम
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ बिल के पास होने के समर्थन में 51 किलो लड्डू बांटने की रणनीति बनाई थी। हालांकि पुलिस को जानकारी होते ही शिशिर चतुर्वेदी को लड्डू वितरण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए शहर में ऐसे किसी भी कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी है जिससे शहर के हालात बिगड़े। दूसरी तरफ पुलिस ने प्रदर्शन की आशंका पर भी सपा नेता सुमैया राणा समेत कुछ नेताओं के घर पुलिस बल लगा दिया है। वक्फ बिल को लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है और शहर में अमन शांति बिगड़ने की आशंका पर अलर्ट मोड में है।
शहर के हालात बिगड़ने की आशंका पर प्रशासन ने लिया फैसला
हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने बयान जारी कर कहा कि उनके संगठन ने संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 पास होने की खुशी में हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर लड्डू वितरण का कार्यक्रम प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है। शिशिर ने कहा कि अब कल उसी स्थान पर लड्डू वितरण का कार्यकम किया जाएगा। चतुर्वेदी ने कहा कि आज जुमें का दिन है और शहर में किसी तरह से हालत न बिगड़े इसलिए सरकार ने किसी भी कार्यक्रम को नहीं करने का आदेश दिया है।