Advertisment

लखनऊ में मुस्लिम परिवार ने मनाई दिवाली, हिंदू मुस्लिम एकता की पेश की मिसाल

लखनऊ में दीपावली के मौके पर गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखने को मिला। यहां का एक मुस्लिम परिवार हिंदू समुदाय की तरह दिये जलाकर इस त्योहार को मनाता है।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-20-18-26-38-82_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

लखनऊ में मुस्लिम परिवार की दिवाली Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है। देर शाम से ही घरों को सितारों की तरह जगमगाया गया है वहीं एक दूसरे को मिठाई देकर लोग दिवाली की खुशियां बाट रहे है। वहीं नवाबों की नगरी लखनऊ में एक मुस्लिम परिवार ऐसा भी है जो पिछले बीस सालों से दिवाली मनाता चला आ रहा है।

दीप जलाकर रौशन किया घर

दीपावली के शुभ अवसर पर लखनऊ के सैयद फैजी हर साल दीप जलाकर अपने पूरे घर को रौशन करते है। इस काम में उनके घर का हर सदस्य लगता है और पूरे भाव से दीपावली का त्योहार मनाते है। सैयद फैजी ने Young Bharat से बातचीत करते हुए बताया कि यह सिलिसला उनके बचपने से चला आ रहा है। फैजी कहते है कि सभी धर्मों को एक साथ मिल जुलकर खुशियां और त्यौहार मनाने चाहिए और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर ईद पर उनके हिंदू दोस्त ऐसे ही भाव से खुशियां मनाते है और कुर्ता पायजामा पहनकर गले लगते है। उन्होंने कहा कि वैसे ही हम भी हर दिवाली पर कुर्ता पायजामा पहनकर घर को दीपों से रौशन करते है और घर की चौखट से लेकर हर कोने में दिये जलाते है वहीं रात होते ही बहुत चाव से आतिशबाजी करके खुशियां मनाते है।

घर की बुर्कानशी महिलाएं बनाती मिठाइयां

फैजी के भाई कल्बे हुसैन कहते है कि बड़े भाई को देखकर पिछले कई सालों से वह भी हर दिवाली पर घर को रौशन करने में परिवार का साथ देते वहीं महिलाएं इस खास मौके पर घर के किचन में मीठा बनाती। इसके बाद घर के आदमी सभी दोस्तों के घर इस मीठे को ले जाकर बांटते। घर की महिलाओं ने कहा कि जैसे उनके यहां ईद उल फितर और ईद उल अजहा मनाई जाती है उसी तरह रौशनी का यह पर्व दिवाली भी मनाया जाता है।

Advertisment
Advertisment