Advertisment

crime news : सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वाला गिरफ्तार

सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वाले अभियुक्त को गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक फर्जी आईडी कार्ड, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वाला गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वाले अभियुक्त को गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक फर्जी आईडी कार्ड, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि फर्जी आईडी बनाकर स्वयं को सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बताकर आवास दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम कर रहा था। 

आवास दिलवाने के नाम पर लिया पैसा वापस मांगने पर देने लगा धमकी 

पीड़िता सुमन पत्नी राजाराम निवासिनी मिलिंग टोनिया रोड सर्वेन्ट क्वाटर रेलवे कालोनी बंदरियाबाग थाना गौतमपल्ली में तहरीर दी। बताया कि सूर्य प्रकाश सैनी द्वारा अपने आपको सचिवालय में पीसीएस अधिकारी बताकर वादिनी व वादिनी के अन्य 05 साथियों से आवास दिलवाने के नाम पर कुल 3,80,000 रुपये लेकर ठगी करने व पैसा माँगनें पर गाली गलौज करना एवं धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए अभियुक्त सूर्यप्रकाश सैनी पुत्र स्व. स्वामी दयाल निवासी 27 बसंत बिहार कालोनी इस्माइलगंज के खिलाफ मुकदाम दर्ज किया। 

इनके साथ की गई थी ठगी 

पीड़िता सुमन पत्नी राजाराम मय वादिनी के अन्य साथी रीता देवी पत्नी वीर सिंह, राजेश तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी, कालिका सिंह पुत्र शीतलाप्रसाद सिंह, जानकी पत्नी दुलारे, नसरीन बानो पत्नी मो. सलमान निवासी मिलिंगटोनिया रोड़ रेलवे कालोनी लखनऊ मय आरोपी सूर्यप्रकाश सैनी पुत्र स्व. स्वामी दयाल निवासी 27 बंसत बिहार कलोनी इस्माइलगंज आये। आरोपी से पूछताछ कर आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करते हुए, पीड़िताओं के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत अभियोग के क्रम में साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्त सूर्यप्रकाश सैनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment
Advertisment