/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/NNeqURNUl8O3it3blaMe.jpg)
करंट लगने से युवक की मौत
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजन में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसे में 30 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मिथुन कुमार पुत्र गयादीन रावत के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी सुबह करीब 11 बजे थाना काकोरी को मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
लोहे की पाइप उठाते ही हाईटेंशन तार से टकराया
प्रथमदृष्टया जांच में पता चला कि मिथुन अपने मकान की छत पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करवा रहे थे। कार्य के दौरान जब उन्होंने छत पर रखे लोहे के पाइप को ऊपर उठाया, तभी पाइप पास से गुज़र रहे हाईटेंशन विद्युत तार से स्पर्श कर गया। इससे मिथुन को तेज़ करंट लग गया और वह छटपटाकर नीचे गिर पड़े।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में किसी प्रकार का विवाद नहीं आया है।इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।