/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/screenshot_2025-08-14-10-15-53-73_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-14-10-16-45.jpg)
देर रात निरीक्षण पर निकले अधिकारी Photograph: (YBN)
शहर में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश के हालात को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने अभियंत्रण विभाग, जोनल सेनेटरी अधिकारियों, एसएफआई और सभी सुपरवाइजर को तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर जलभराव निस्तारण का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
मशीनों के ज़रिए निकाला गया जमा पानी
निर्देश जारी होते ही नगर निगम की टीमें रात से ही फील्ड पर सक्रिय हो गईं। मुख्य बाजार, चौराहों, अस्पतालों और आवासीय इलाकों में पानी निकासी के लिए पंपिंग सेट और डीवाटरिंग मशीनें लगाई गईं। नालों और नालियों में जमे कचरे को हटाने का काम भी तेजी से जारी रहा, ताकि पानी की निकासी बाधित न हो।
मंडलायुक्त भी देर रात फील्ड पर निकली
देर रात मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या अधिक है, वहां अतिरिक्त संसाधन और कर्मचारी लगाकर तुरंत राहत कार्य किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि बारिश थमते ही पानी का स्तर तेजी से घटे और यातायात सामान्य हो।
बारिश के दौरान निगरानी बनाए रखने के निर्देश
अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि सभी पंपिंग स्टेशनों को चालू रखा जाए और जहां आवश्यकता हो, वहां मोबाइल पंपिंग यूनिट भेजी जाए। जोनल सेनेटरी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और सफाई कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
जलभराव की समस्या पर शिकायत कराएं दर्ज
नगर निगम की सफाई टीमें भी बुधवार रात से ही नालियों, नालों और जलभराव वाले इलाकों में सक्रिय हैं। विशेष ध्यान उन स्थानों पर दिया जा रहा है जहां स्कूल, अस्पताल और बाजार स्थित हैं, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी जलभराव की समस्या सामने आती है तो टोल-फ्री नंबर 1533 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाएगा और बारिश के दौरान नगर निगम की टीमें 24 घंटे फील्ड पर मौजूद रहेंगी।
मच्छरों की रोकथाम के लिए उपाय किए जाए
मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव निस्तारण के साथ-साथ संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के लिए क्लोरीन मिश्रित पानी का छिड़काव और मच्छरों की रोकथाम के उपाय भी तुरंत किए जाएं। प्रशासन का दावा है कि समन्वित प्रयासों से शहर में जलभराव की समस्या को जल्द नियंत्रित किया जाएगा और नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक माहौल प्रदान किया जाएगा।