/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/Z8dJgrTm7obP33VS5PDt.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस वर्ष भी केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली के तहत छात्रों को LURN (लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या) के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक अनित्य गौरव द्वारा आधिकारिक सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है और पोर्टल को सक्रिय कर दिया गया है।
केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा आवेदन
विश्वविद्यालय प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि लखनऊ विश्वविद्यालय या इसके अधीन आने वाले किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को LURN के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना पंजीकरण के किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही संचालित की जाएगी, ऑफलाइन माध्यम से कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
आवेदन की चरणबद्ध प्रक्रिया
- सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Online Admission Application Form (UG/PG) 2025-26’ लिंक पर क्लिक करें।
- प्रोग्राम स्तर का चयन करें—UG कोर्स के लिए "Bachelor" और PG कोर्स के लिए "Master" चुनें।
- इच्छित कोर्स को ‘Programme’ श्रेणी में चयनित करें।
- विश्वविद्यालय का चयन करें और 'Proceed' पर क्लिक करें।
- अपनी शैक्षिक जानकारी दर्ज करें और पात्रता की जांच करें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसका पूर्वावलोकन (Preview) करके त्रुटियाँ सुधारें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।