/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/screenshot_2025-08-12-17-04-14-02_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-12-17-16-36.jpg)
फतेहपुर घटना को लेकर ज्ञापन सौंपते AIMIM के पदाधिकारी Photograph: (YBN)
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर फतेहपुर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहिउद्दीन फ़ारूक़ी और युथ जिला अध्यक्ष क़ासिम सिद्दीकी द्वारा, जिला अधिकारी फतेहपुर के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।
अब्दुल समद मकबरे पर तोड़ोफड़ को लेकर सौंपा ज्ञापन
Aimim का यह ज्ञापन 11 अगस्त 2025 को फतेहपुर में हुई धार्मिक उन्माद फैलाने और तोड़फोड़ की घटना पर कड़ी निंदा और आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक उकसावे के तहत अब्दुल समद साहब रहमतुल्लाह अलैह के मक़बरे के आस-पास तोड़फोड़ कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
AIMIM पार्टी की मुख्य माँगें
पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि अब्दुल समद साहब रहमतुल्लाह अलैह के मक़बरे की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और जिन लोगों ने तोड़फोड़ की और क़ानून का उल्लंघन किया, उनके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
मौके पर पार्टी के यह नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में शहर अध्यक्ष आमिर अली, युथ संयुक्त सचिव मो. फैज़, संगठन मंत्री हसीब अहमद, मो. अरमान, जिला कार्यकारिणी सदस्य, युवा जिला सचिव ज़ैनुल आबिदीन, वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट फरजान उद्दीन, एडवोकेट अभय सिंह, मो. फैज़, मो. एहतिशाम, मो. सुहैल, अब्दुल्ला उपस्थित रहे।