/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/I7dUFuNwj2y5L0uRnIFM.jpeg)
आकांश आनंद ने मायावती ने मांगी मांफी Photograph: (YBN)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निकाले जाने के बाद रविवार को 43वें दिन आकाश आनंद ने पार्टी की मुखिया मायावती से माफी मांग ली है। आकाश आनंद ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लगातार चार पोस्ट किए है। आकाश ने माफी वाले पोस्ट में ससुरालवालों से राजनीतिक फैसलो में सलाह मशविरा नहीं लेने की सफाई देते हुए बसपा में शामिल किए जाने की गुहार लगाई है।
आप ही मेरी राजनीतिक गुरु
आकाश आनंद ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।
बहन जी के दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा
यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं। जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।
बसपा में वापसी की जताई इच्छा
आकाश आनंद ने आगे लिखा कि आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए। इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।