/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/vVaVO3i1zobbcic07Zg0.jpg)
JPNIC Photograph: (YBN )
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को बेचे जाने की खबरों के बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐलान किया है कि अक्सर यह खबरें आती है कि सरकार JPNIC को प्राइवेट हाथों में दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कितने में वह बेच रही है, हम समाजवादी लोग उसको खरीदेंगे। अखिलेश ने कहा कि हम चंदा जुटाकर वही कीमत पर उसको खरीद लेंगे।
दूसरों की गुपचुप कीमत पर खरीदेंगे JPNIC
अखिलेश यादव ने बोलते हुए कहा कि जब सब चीज़ें बीजेपी सरकार बेच रही है तो हम समाजवादी लोग JPNIC को लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरों को जो गुपचुप कीमत लगाई होगी वह कीमत हम लोग देने को तैयार है। अखिलेश ने कहा कि जिस समय JPNIC का शिलान्यास किया गया था उस समय नेता जी और जॉर्ज फडणवीस जी के साथ कई बड़े लोग मौजूद थे। आगे बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा म्यूजियम आज तक नहीं बना जो जय प्रकाश जी को हम लोगों ने समर्पित किया। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि हमने किसानों की बेहतरी के लिए किसान बाज़ार बनाया था लेकिन अब सुनने में आया है कि वह किसान बाज़ार कैफे बन गया है और वहां किसानों की जगह युवा आते है। उन्होंने कहा कि यह सरकार चीज़ें बेचने में एक्सपर्ट है।