Advertisment

इस मुद्दे पर अखिलेश देंगे अपनी विरोधी भाजपा का साथ, करणी सेना को भी दिया ऑफर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में बोलते हुए अपने विरोधी भाजपा सरकार के साथ एक मुद्दे पर समर्थन देने की बात कही। करणी सेना को भी अखिलेश ने बात करने का ऑफर दिया।

author-image
Mohd. Arslan
एडिट
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस में कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने लोहिया वाहिनी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह संगठन राम मनोहर लोहिया जी के नाम पर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा, "अब तक हम लोग सिर्फ लाल टोपी पहनते थे, लेकिन लोहिया वाहिनी के पूरे कपड़े लाल हैं। लोहिया वाहिनी के जोश और ताकत की भी अखिलेश ने जमकर तारीफ की। अखिलेश यादव ने बताया कि लोहिया वाहिनी के सदस्यों ने बेरोजगारी, घटती नौकरियों और युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव दिए हैं। 

आरक्षण को बचाने का काम करेंगे युवा

अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा ने शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ाया है और ऑनलाइन शिक्षा की समस्याओं पर भी चिंता जताई। यादव ने कहा, "इस सरकार में कमीशनबाजी बहुत बढ़ी है। आरक्षण को बचाने का काम भी यही युवा करेंगे।"

थार और बुलडोजर डराने के प्रतीक बन गए

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठा। अखिलेश यादव ने कहा, "सुमन जी दलितों को कुचलने वालों के खिलाफ गांव में जा रहे थे। उत्तर प्रदेश में थार और बुलडोजर को जानबूझकर डराने का प्रतीक बनाया जा रहा है। सुमन जी पर हमला हमलोगों को डराने के लिए किया गया है। सरकार और डीजीपी का इन लोगों को पूरा सपोर्ट है।" अखिलेश ने कहा कि हम लोग डरने वाले लोग नहीं है।

पीडीए पर चुन-चुन कर हमला हो रहा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) पर चुन-चुनकर हमला हो रहा है। उन्होंने इलाहाबाद में एक दलित को जिंदा जलाए जाने, वाराणसी में पटेल जाति के नौजवान को गोली मारने और जौनपुर में मौर्य जाति के लड़के की हत्या के उदाहरण दिए। उन्होंने दृढ़ता से कहा, "न किसी हमले से डरने वाले लोग हैं, न किसी के डराने से डरने वाले लोग हैं हम।"

सरकार के इस कदम पर सपा रहेगी साथ

Advertisment

सपा प्रमुख ने जलबंदी आंदोलन का समर्थन करते हुए मांग की कि पीड़ित परिवार को दस करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने नेहा सिंह राठौर को भी समर्थन देने का आश्वासन दिया। भाजपा के मॉडल पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "भाजपा के जितने मॉडल होते हैं, वह कुछ लाभ या भ्रष्टाचार से जुड़े होते हैं। मुख्यमंत्री बता नहीं पाएंगे यह हाइब्रिड मॉडल क्या है।" करणी सेना के संबंध में उन्होंने कहा, "आइए खुले मन से बात करते हैं, किस बात की नाराज़गी है।"

6 महीने बाद भाजपा ही भाजपा पर हमला करेगी

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर यादव ने कहा, "अभी जरूरत है सीमा पर 'सेना' की। पीओके के लिए चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा।" उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, "नोटबंदी के परिणाम के बाद लगता है जल बंदी जल्दी कर देंगे।" अंत में, अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा के गठन के वक्त यह बात हुई थी कि उनकी पार्टी देश को सेकुलर बनाएगी, आज वह लोग कम्युनल हो गए हैं। अमीरों और गरीबों के बीच सबसे बड़ी खाई हमारे देश में है। अंग्रेजों की डिवाइड एंड रूल की नींव में इनकी विचारधारा है।" उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि "6 महीने बाद बीजेपी बीजेपी पर हमला करेगी।"

Advertisment
Advertisment