Advertisment

Akhilesh Yadav ने थानेदारों की पोस्टिंग पर फिर उठाया सवाल, कहा- यूपी में ‘महा अन्यायराज’, PDA पर सरकार को घेरा

UP Politics : अखिलेश यादव ने एक्स पर कौशाम्बी जिले के पुलिस थानों की पोस्टिंग का चार्ट शेयर किया। इसमें 15 थानों में से 5 पर ही पीडीए वर्ग के थानेदार हैं, जबकि 10 थानों पर सामान्य वर्ग के थानेदार तैनात हैं, जिनमें से 7 का उपनाम 'सिंह' है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
akhilesh yadav

Akhilesh Yadav ने थानेदारों की पोस्टिंग पर फिर उठाया सवाल Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक)  के साथ भेदभाव करने का आरोप लगते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक न्याय और कानून-व्यवस्था दोनों में फेल हो चुकी है। पुलिस विभाग में उच्च जातियों के लोगों की तैनाती की जा रही है। पीडीए वर्ग के साथ यह भेदभाव बंद होना चाहिए।

सरकार जाति देखकर कर रही पोस्टिंग

सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को एक्स पर कौशाम्बी जिले के पुलिस थानों में थानेदारों की पोस्टिंग का चार्ट पोस्ट  कर लिखा कि उप्र में ‘महा-अन्यायराज’ का दौर चल रहा है। चार्ट के अनुसार जिले के 15 थानों में सिर्फ पांच में पीडीए वर्ग के थानाध्यक्ष हैं। जोकि केवल 33 प्रतिशत हैं। बाकी 10 थानों पर सामान्य वर्ग के थानेदारों को तैनात किया गया है। इनमें से सात थानाध्यक्ष का उपनाम ‘सिंह’ है। 

पहले भी उठाए थे पुलिस पोस्टिंग पर सवाल

इससे पहले ​अखिलेश यादव ने बीते महीने पुलिस महकमे में जाति के आधार पर पोस्टिंग किए जाने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप का पुलिस महानिदेशक डीपीपी ने सिरे से खंडन किया था। इस पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को ज्यादा और डीजीपी को कम बोलेने की नसीहत दी थी। इसके अलावा उन्होंनें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर आरक्षित पदों को एनएफएस करने पर सवाल उठाए थे। 

Advertisment
Advertisment