/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/9LLLZVxSFExus8TJml1H.jpg)
अक्षय तृतीया पर सजा लखनऊ का सराफा बाजार Photograph: (YBN)
- ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजारों में ऑफर्स की बौछार
- सोने के भाव बढ़ने से व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) आज है। अक्षय तृतीया को लेकर राजधानी लखनऊ का सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार हो गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए सराफा कारोबारी एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर दे रहें हैं। कोई ग्राहकों के लिए जितना ग्राम सोना खरीदो उतनी चांदी दे रहा है तो कोई 25 प्रतिशत बुकिंग पर सोना। कुछ सराफ गहनों की बनवाई पर छूट दे रहे हैं। इसको लेकर ग्रहाकों में भी उत्सुकता है। वहीं दूसरी ओर सोने और चांदी की बढ़ी कीमतों को देखते हुए व्यापारियों को बिक्री पर असर पड़ने की चिंता है।
व्यापारी बिक्री और ग्रहक भाव से परेशान
चौक, अमीनाबाद, महानगर, कपूरथला, गोमतीनगर, आलमबाग, तेलीबाग में सराफा बाजार पूरी तरह ग्राहकों के लिए तैयार हैं। अक्ति तिहार (अक्षय तृतीया) के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया ही एक ऐसा दिन होता है, जिसका सराफा कारोबारी इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार सोने और चांदी की बढ़े भाव से ग्राहक और व्यापारी दोनों दुविधा में हैं। व्यापारी ब्रिकी को लेकर तो ग्राहक कीमतों को लेकर परेशान हैं। लखनऊ सर्राफा के संगठन मंत्री आदीश जैन ने बताया कि उनके यहां ग्राहक जितने ग्राम सोना खरीदेगा उतनी ग्राम चांदी फ्री में दी जाएगी। प्रखर ज्वैलर्स के मोहित सोनी ने बताया कि जो भी ग्राहक 10 हजार रुपये से ऊपर की ज्वैलरी खरीदता है तो उसे एक खास गिफ्ट दिया जाएगा। वैसे तो हर खरीददारी पर ग्राहक के लिए गिफ्ट है।
गहनों की बनवाई पर नौ प्रतिशत की छूट
मोहित बताते हैं कि इस समय सोने के भाव काफी बढ़े हुए हैं तो हो सकता है कि सेल पर फर्क पड़े। अग्रवाल ज्वैलर्स के प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां मेकिंग चार्ज पर नौ प्रतिशत की छूट है। इसके अलावा अगर कोई एक लाख की खरीदीदारी करता है तो उसे एक फ्री सोने का सिक्का दिया जाएगा। अक्षय तृतीया पर डायमंड ज्वेलरी पर भी 10 से 20 प्रतिशत की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। सराफा कारोबारी कैलाश चन्द्र जैन बताते हैं कि अक्षय तृतीय के बाजा का इंतरार ग्राहकों को हमेशा रहता है।