/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/aktu-2025-07-06-12-09-03.jpg)
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University
लखनऊ वाईबीएन।संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संबद्धता प्रक्रिया के पहले चरण को मंजूरी दे दी है। विवि प्रशासन ने 226 इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता विस्तार देने का निर्णय लिया है। अब इस प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है।
संबद्धता विस्तार पर बनी सहमति
कुलपति जेपी पांडेय ने कहा इस बार विवि ने नए सत्र की तैयारियों को समय से पहले शुरू कर दिया था। हाल ही में आयोजित संबद्धता समिति की बैठक में कॉलेजों को संबद्धता विस्तार और आवश्यकता अनुसार सीटों में कटौती की अनुमति देने पर सहमति बनी।
कॉलेजों को नई ब्रांच खोलने की मंजूरी
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि जिन कॉलेजों को पहले तीन साल की संबद्धता मिल चुकी है, उन्हें इस प्रक्रिया से छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में आधुनिक कोर्सों में नई ब्रांच खोलने, प्रवेश संख्या कम होने पर सीटें घटाने और निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन कॉलेजों को नई ब्रांच खोलने की मंजूरी दी जाएगी, उनका निरीक्षण अनिवार्य होगा।
यूजी कोर्स में जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी-यूजी का परिणाम जारी होने के बाद अब एकेटीयू में स्नातक कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया तेज होने जा रही है। विवि प्रशासन जल्द ही बीबीए, बीसीए और बीडेश जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। वहीं बीटेक कोर्स में अब तक 70 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से करीब 67 हजार छात्रों ने शुल्क भी जमा कर दिया है। बीटेक में चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी।