Advertisment

AKTU : विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 5 मई तक भर सकेंगे सम सेमेस्टर परीक्षा फार्म

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://fms.aktu.ac.in/ पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही परीक्षा पोर्टल भी खोल दिया गया है। ताकि छात्र समय पर फार्म भर सकें।

author-image
Deepak Yadav
aktu samester exam

पांच मई तक भर सकेंगे सम सेमेस्टर परीक्षा फार्म Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर पहले चरण की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की समय-सारिणी जारी कर दी है। कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं के परीक्षा फार्म पांच मई शाम पांच बजे तक ईआरपी पोर्टल https://erp.aktu.ac.in/login.aspx के माध्यम से भरे जायेंगे। इसी तारीख और समय तक परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

वेबसाइट पर निर्देश जारी, परीक्षा पोर्टल खुला

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर दीपक नगरिया ने बताया कि परीक्षा पोर्टल खोल दिया गया है। ताकि छात्र समय पर फार्म भर सकें। सत्र 2024-24 के सम सेमेस्टर स्नातक, परास्नातक प्रथम चरण के रेगुलर व 2023-24 के सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों, विश्वविद्यालय अध्यादेश के अंतर्गत आने वाले अन्य सेमेस्टरों/वर्षों के विद्यार्थियों की कैरीओवर विषयों की परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह ऑफलाइन मोड पर मई में होंगी। इसे मई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कराए जाने की योजना है। 

परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू

ऐसे में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमसीए (आइएनटी), एम. टेक (आइएनटी) चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी चौथे, छठे, आठवें, बी. वाक चौथे, छठे, एमबीए (सभी), एम.सी.ए. एम. आर्क, बी.टेक छठे आठवें सेमेस्टर, बी. फार्म पांचवें, छठे, सातवें, आठवें सेमेस्टर, बी.आर्क, एमबीए (आइएनटी), एम.टेक, एम. फार्म एमयूआरपी चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरना है। कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि पांच मई तक परीक्षा फार्म भरवा कर इसका शुल्क जमा करें।

Advertisment
Advertisment