/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/XAuD4I0gRNGNpLn1lPbB.jpeg)
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार 17 जुलाई से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम आने के बाद शुरू की है।
31 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया
AKTU प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष CUET UG की मेरिट के आधार पर बी.डेस, बी.फार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, इंटीग्रेटेड एमबीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, बीबीए, बीएमएस, बीसीए, बी.टेक लेटरल एंट्री और बी.फार्मा लेटरल एंट्री जैसे कोर्सों में दाखिले दिए जाएंगे। इन कोर्सों में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीटीएसी (UPTAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
जल्द शुरू होगी च्वाइस फिलिंग
इससे पहले विश्वविद्यालय ने बी.टेक और बी.आर्क कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन (JEE Main) की मेरिट के आधार पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराई थी। इन कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी। बी.टेक में लगभग 80 हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शुल्क भी जमा कर दिया है। विश्वविद्यालय जल्द ही इन अभ्यर्थियों के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू करेगा।