/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/2vDZfnRulnq7b5TaKVNs.jpg)
11वें ऑल इंडिया डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता Photograph: (YBN)
पीसीडीए आर्मी पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल व युगल आईडीएएस में दोहरे खिताब अपने नाम किए। सूर्या खेल परिसर करियप्पा रोड कैंट में आयोजित टूर्नामेंट में सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे की प्रेक्षा जैन (महिला आईडीएएस) और सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर (पुरुष खेल कोटा) ने भी दोहरे खिताब जीतकर दबदबा कायम रखा।
पुरुष युगल खेल कोटा में लखनऊ के अजय-शैलेंद्र चैंपियन
पुरुष युगल खेल कोटा में पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार व शैलेंद्र पावा चैंपियन बने जिन्होंने बी. श्रीहर्षवर्द्धन व मिथिलेश सुंदर को रोमांचक मैच में सीधे गेम में 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीता। महिला युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव उपविजेता रहे।
विक्रम राजापुरे ने दोहरे खिताब खिताब जीते
आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुष एकल आईडीएएस में पीसीडीए आर्मी पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने सीडीए चेन्नई के डा.धनशेखर रथिनाम को 21-21, 21-12 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल आईडीएएस में सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के आनंद अग्रवाल के साथ उतरे विक्रम ए.राजापुरे ने सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के दक्ष जैन व रोहन कदम को 21-9, 21-19 से हराकर जीत दर्ज की।
मिश्रित युगल खिताब मिथिलेश सुंदर और एनी डेविड के नाम
सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे की प्रेक्षा जैन ने युगल खिताब जीतने के बाद महिला एकल आईडीएएस में अपनी युगल जोड़ीदार पीसीडीए (ओ) पुणे की ममता जी. को 21-17, 21-15 से हराया। मिश्रित युगल खेल कोटा में सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर व पीसीडीए नेवी मुंबई की एनी डेविड ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार व सीडीए आर्मी मेरठ की रूचिका पटवाल को 21-17, 21-16 से हराया।
दीक्षा और मोना ने महिला युगल ओपन जीता
पुरुष एकल खेल कोटा में दूसरी वरीय सीडीए चेन्नई के मिथिलेश सुंदर ने शीर्ष वरीय पीसीडीए आर्मी पुणे के रवि राज शर्मा को 21-19, 14-21, 21-7 से हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ खिताब जीता। महिला युगल ओपन में सीडीए जबलपुर की दीक्षा मीना व मोना खरीहा ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव को 22-20, 21-19 से हराया।
अन्य फाइनल मुकाबलों के परिणाम
मिश्रित युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी पुणे के दीक्षित चौधरी व ममता ने सीडीए चेन्नई के जे प्रसन्ना प्रभु व ए.सूसन फातिमा को 21-10, 21-12 से हराया।
महिला एकल ओपन में सीडीए गुवाहाटी की रेशमा ने शीर्ष वरीय सीडीए जबलपुर की दीक्षा मीना के खिलाफ 18-21, 21-19, 21-19 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
पुरुष एकल ओपन में शीर्ष वरीय पीसीडीए एएफ नई दिल्ली के सोमवीर सिंह ने पीसीडीए आर्मी पुणे के दीक्षित चौधरी को 21-16, 26-24 से हराया।
पुरुष युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी पुणे के चिंटू कुमार व दीक्षित चौधरी ने सीडीए जबलपुर के अजय कुमार पॉल व राजेंद्र ठाकुर को 21-17, 21-10 से हराकर जीत दर्ज की।
मिश्रित युगल आईडीएएस में सीडीए चेन्नई के डा.धनशेखर रथिनाम व एस.संगीता ने पीसीडीए नेवी मुंबई के डा.रजत कुमार व पीसीडीए (ओ) पुणे की ममता जी को 21-9, 24-22 से हराया।
महिला युगल खेल कोटा में लिलोफर लिंगदोह व पपाई भौमिक ने शीर्ष वरीय रूचिका पटवाल व इंदु सारस्वत को 21-14, 21-9 से हराया।
महिला एकल खेल कोटा में पीसीडीए आर्मी पुणे की शीर्ष वरीय नीलम पांडा ने सीडीए आर्मी मेरठ की दूसरी वरीय रूचिका पटवाल को 21-16, 21-15 से हराया।