Advertisment

भारत-पाक तनाव के बीच लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन स्थितियों की तैयारी पूरी

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रामा सेंटर ने आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम राज ने दी।

author-image
Mohd. Arslan
केजीएमयू

केजीएमयू Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख चिकित्सा केंद्र केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में घायलों की तत्काल चिकित्सा हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही आवश्यक दवाइयों, उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है।

24 घंटे कार्यरत रहेगा ट्रामा सेंटर

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि केंद्र द्वारा सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित और तत्पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रॉमा सेंटर हर प्रकार की चिकित्सकीय आपातकाल में उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

यूपी के टॉप मेडिकल संस्थानों में अलर्ट

गौरतलब है कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हमलों के बीच केजीएमयू ने अपना यह बयान जारी कर इमर्जेंसी इलाज की समुचित व्यवस्था होने की बात कही है। बहरहाल यूपी के टॉप मेडिकल संस्थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और आपातकाल स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं केजीएमयू ने मुकम्मल तैयारी होने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment