/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/police-2025-09-09-16-08-00.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दिलकश विहार कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय अरुण कुमार मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
नौकरानी के पति ने मारी गोली, फिर हो गया फरार
पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि अरुण कुमार मिश्रा को गोली लग गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जांच की तो पता चला कि घर में काम करने वाली नौकरानी रामादेवी के पति मनोज पांडे (40) ने बंदूक से गोली चलाकर मिश्रा की हत्या कर दी। आरोपी भैंस मऊ क्रॉसिंग, थाना बीकेटी का निवासी बताया जा रहा है।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
थाना मड़ियांव क्षेत्रांतर्गत हुई व्यक्ति की हत्या की घटना के संबंध में जानकारी देते अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी। pic.twitter.com/1b24IaMN0A
— shishir patel (@shishir16958231) September 9, 2025
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन
मौके पर फील्ड यूनिट व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।