/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/eevu13L77FFxKoICBJju.jpg)
पुलिस ने सकुशल बरामद किया मासूम।
राजधानी में शुक्रवार की दोपहर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 3 वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। परिजनों ने जब बच्चे को आसपास ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिला, तो परिवार की चिंता बढ़ गई। बच्चे की मां बिलखती हुई ठाकुरगंज थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित की और खुद नेतृत्व करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
गुम हुए बच्चे को पाते ही मां की नम हो गई आंखे
बच्चे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गई और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई। चौकी प्रभारी बालागंज रवीन्द्र कुमार भी अपनी टीम के साथ इस मिशन में जुट गए।लगातार चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और मासूम बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।जब पुलिस ने बच्चे को उसकी मां की गोद में सौंपा, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। बच्चे को पाकर मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने ठाकुरगंज पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और समर्पण की दिल से सराहना की।
पुलिस की तत्परता से फिर कायम हुआ भरोसा
इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि कैसे पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता समय पर किसी भी संकट को टाल सकती है। ठाकुरगंज पुलिस की इस तत्परता ने न केवल एक परिवार को राहत दी, बल्कि समाज में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत किया।