Advertisment

Crime News:ठाकुरगंज पुलिस की संवेदनशीलता और तेजी से बची मासूम की मुस्कान, 3 साल का बच्चा 4 घंटे में सकुशल मिला

घर के बाहर खेलते समय लापता हुए 3 साल के मासूम को पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सकुशल परिजनों से मिलवाया।SHO और चौकी प्रभारी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बच्चे को ढूंढ निकाला।बच्चे को पाकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस ने सकुशल बरामद किया मासूम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी में शुक्रवार की दोपहर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 3 वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। परिजनों ने जब बच्चे को आसपास ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिला, तो परिवार की चिंता बढ़ गई। बच्चे की मां बिलखती हुई ठाकुरगंज थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित की और खुद नेतृत्व करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

गुम हुए बच्चे को पाते ही मां की नम हो गई आंखे 

बच्चे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गई और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई। चौकी प्रभारी बालागंज रवीन्द्र कुमार भी अपनी टीम के साथ इस मिशन में जुट गए।लगातार चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और मासूम बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।जब पुलिस ने बच्चे को उसकी मां की गोद में सौंपा, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। बच्चे को पाकर मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने ठाकुरगंज पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और समर्पण की दिल से सराहना की।

यह भी पढ़े : Lucknow में सांसद खेल महाकुंभ आज से, 20 हजार बच्चों की भागीदारी, City में बदले रहेंगे यातायात के नियम

पुलिस की तत्परता से फिर कायम हुआ भरोसा

इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि कैसे पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता समय पर किसी भी संकट को टाल सकती है। ठाकुरगंज पुलिस की इस तत्परता ने न केवल एक परिवार को राहत दी, बल्कि समाज में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत किया।

Advertisment
Advertisment