/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/un6XYRKSMhnNpBU4INCb.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या मार्ग पर स्थित साई अपार्टमेंट के सामने हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।घटना की जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश (30 वर्ष), पुत्र रामदुलारे, निवासी ग्राम अद्दापुर, थाना असंधरा, जनपद बाराबंकी और रामानंद (28 वर्ष), मूल निवासी बहराइच एवं वर्तमान निवासी ग्राम नेवाज का पुरवा, थाना बीबीडी, लखनऊ के रूप में हुई है। दोनों युवक मोटरसाइकिल संख्या UP32LH2699 पर सवार थे।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटीं पुलिस
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बीबीडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दुर्घटना के बाद ट्रैफिक को सामान्य रूप से संचालित किया और अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us