Advertisment

Sports News : अंचल ने जीता महाशिवरात्रि शतरंज टूर्नामेंट, रचित यादव जूनियर चैंपियन

सेंट्रल जीएसटी के अंचल रस्तोगी ने तृतीय महाशिवरात्रि रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गत विजेता अंचल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के आधार पर टूर्नामेंट जीता।

author-image
Deepak Yadav
CHESS

अंचल ने जीता महाशिवरात्रि शतरंज टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

सेंट्रल जीएसटी के अंचल रस्तोगी ने तृतीय महाशिवरात्रि रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गत विजेता अंचल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के आधार पर टूर्नामेंट जीता। उन्होंने राज्य कर विभाग के पवन बाथम और लखनऊ चेस सेंटर के सईद अहमद के साथ सातवें व अंतिम राउंड के बाद समान छह अंक जुटाए। इसमें टाईब्रेक स्कोर के चलते पवन बाथम को दूसरा व सईद अहमद को तीसरा स्थान मिला।

अंचल ने क्वींस गैंबिट डिक्लाइन में सईद को रोका

शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) की ओर से शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में अंचल ने क्वींस गैंबिट डिक्लाइन गेम में सईद को केवल एक अंक लेने दिया था। हालांकि सईद पवन के खिलाफ अपना खेल हार गए थे, जबकि पवन अंचल के खिलाफ बाजी गंवा बैठे थे।

Advertisment

जूनियर वर्ग में रचित चैंपियन

जूनियर वर्ग में रचित यादव छह अंकों के साथ चैंपियन रहे। जबकि आदि सक्सेना 5.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कौस्तुभ मिश्रा और अद्विका तिवारी अंडर-10 वर्ग में सितारे रहे। शाह मुराद आलम ने अंडर-13 वर्ग में जीत दर्ज की।

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे अव्वल

Advertisment

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे और केके केसरवानी ने 4-4 अंक हासिल किए और क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। यूबी सिंह 2.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद केके गुप्ता और आरके गुप्ता ने 2-2 अंक साझा किए। मुख्य अतिथि सिल्वरस्टोन ग्रुप के निदेशक फरीदुद्दीन अब्बासी ने पुरस्कार प्रदान किए।

बेस्ट अनरेटेडः- प्र​थम: निखार सक्सेना 3.5 अंक, द्वितीय : शत्रुघ्न रावत 3 अंक

Advertisment
Advertisment