/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/screenshot_2025-08-20-09-20-46-48_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-20-10-59-30.jpg)
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन में नगर निगम Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता लखनऊ शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना साथ ही प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना है।
3000 रुपए का कटा अतिक्रमण करने पर चालान
नगर आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जोन-2 क्षेत्र के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने किया। उनके साथ अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और 296 की संयुक्त टीम मौजूद रही। अभियान के तहत वार्ड मोतीलाल नेहरू चंद्रभानु गुप्त नगर क्षेत्र में बांस मंडी चौराहे से नाका चौराहे होते हुए हैदर कैनाल तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई में 1 काउंटर, 2 मेज़, 4 बोर्ड और फ्लेक्स को जब्त किया गया। वहीं, अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालान काटकर 3000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
मेयर ने की शहरवासियों से अपील
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद केवल अतिक्रमण हटाना ही नहीं, बल्कि लोगों में यह संदेश देना भी है कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम का कहना है कि यदि लोग खुद पहल करके अतिक्रमण हटाते हैं, तो भविष्य में कार्रवाई और जुर्माने से बच सकते हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार सक्रिय है। नागरिकों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर तथा यातायात अवरोध मुक्त बनाने में सहयोग दें।