/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/7D5oDo6utMEHtVCL8Mtj.jpg)
अपना दल ( S) Photograph: (YBN )
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी दो साल का समय हो लेकिन राजनीति में सियासी उठापटक तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राज कुमार पाल ने पार्टी की प्रथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से अचानक इस्तीफा दे दिया है। राज कुमार पाल ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को त्याग पत्र भेजते हुए पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाया है।
सोनेलाल की विचारधारा से पार्टी के भटक जाने का लगाया आरोप
प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने कहा कि पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा और परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर एवं डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की पवित्र विचारधारा से अपना दल (एस) के भटक जाने के कारण मैने यह कदम उठाया। राज कुमार पाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष एवं प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र दे रहा हूं और इस संबंध में मैने कई बार अवगत कराया लेकिन मेरी बातों और विचारों को अनसुना कर दिया गया। पाल ने अपने पत्र में अनुप्रिया पटेल को लिखा कि आप मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें और आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने के लिए मौका मिला इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
आशीष पटेल के मामले ने खूब बटोरी सुर्खियां
गौरतलब है कि अपना दल में पिछले काफी वक्त से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मैदान में उतरना फिर अपनी जान को खतरा बताना। उसके बाद पार्टी में अंदर ही अंदर नेताओं की गुटबाज़ी और अब प्रदेश अध्यक्ष का तमाम आरोप लगाकर इस्तीफा देना, अपना दल (S) के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। बहरहाल अब देखना होगा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता किस तरह से अपना दल को संभालते है और आने वाले चुनाव में पार्टी की क्या स्थिति होती है।