लखनऊ में स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (AAP) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य भवन चौराहे पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी की। पार्टी नेताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार नई शराब नीति के नाम पर गड़बड़ी कर रही है और युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम कर रही है।
शराब पर बंपर ऑफर को बताया गलत
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में शराब बिक्री को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि दुकानों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त देने जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं, जो सामाजिक दृष्टि से गलत है। आप नेताओं ने कहा कि सरकार की नीति युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल सकती है।
31 मार्च से लागू होगी नई शराब नीति
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नई शराब नीति 31 मार्च से लागू होने जा रही है। इसी के चलते कई दुकानदार पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए शराब पर भारी छूट दे रहे हैं। कई जिलों में ग्राहकों को एक के साथ दूसरी बोतल मुफ्त देने की खबरें सामने आई हैं, जिससे विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि शराब पर इस तरह के ऑफर समाज के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने ऐलान किया कि शुक्रवार को प्रदेशभर के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी इस नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।बता दें कि 31 मार्च को कई शराब दुकानों के लाइसेंस समाप्त हो रहे हैं, जिसके चलते बाजार में छूट की पेशकश की जा रही है।