Advertisment

नेशनल पीजी कॉलेज में बढ़ी आवेदन की तिथि, प्रवेश परीक्षा का बदला शेड्यूल

नेशनल पीजी कॉलेज ने नए सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ा दिया गया है। प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में भी बदलाव किया गया है।

author-image
Abhishek Mishra
Natinal pg College
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए नेशनल पीजी कॉलेज ने राहत भरी खबर दी है। कॉलेज प्रशासन ने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 जुलाई 2025 कर दिया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित थी।

नया परीक्षा कार्यक्रम भी जारी

प्रवेश परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षाएं 7, 8 और 9 जुलाई को प्रस्तावित थीं, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा से तारीखों के टकराव को देखते हुए अब यह 10, 11 और 12 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय सोमवार को प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया।

यह रहेगा नया प्रवेश परीक्षा शेड्यूल

10 जुलाई: बीए, बीएससी (गणित), बीवॉक (हॉस्पिटल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी)

11 जुलाई: बीकॉम और बीएससी (बायो ग्रुप)

12 जुलाई: बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीबीए (डिजिटल बिजनेस), बीवॉक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस, बैंकिंग एंड फाइनेंस), बीएजेएमसी

काउंसिलिंग कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध

Advertisment

प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसिलिंग की पूरी रूपरेखा अपलोड कर दी गई है। सभी विषयों की काउंसिलिंग 15 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। छात्रों को निर्धारित तिथि पर सभी मूल दस्तावेजों के साथ भौतिक रूप से कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Advertisment
Advertisment