Advertisment

Lucknow Tata Motors में ITI छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा इतना वेतन

टाटा मोटर्स अपने लखनऊ प्लांट में आईटीआई छात्रों को अप्रेंटिसशिप का मौका देने जा रहा है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14,500 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।

author-image
Abhishek Mishra
लखनऊ टाटा मोटर्स में ITI छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका

टाटा मोटर्स में ITI छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

टाटा मोटर्स अपने लखनऊ प्लांट में आईटीआई छात्रों को अप्रेंटिसशिप का मौका देने जा रहा है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14,500 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही, कंपनी की ओर से कैंटीन और आने-जाने की सुविधा भी दी जाएगी।अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 28 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

नई तकनीकों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

यह अप्रेंटिसशिप कुल छह महीने की होगी, जिसमें 400 युवाओं को अवसर दिया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), सीएनजी और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाले वाहनों, उनके पुर्जों और नई तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सरकारी और निजी आईटीआई से कोर्स कर चुके छात्र उठा सकते हैं। साथ ही, उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए भी तैयार किया जाएगा।

Advertisment

चयन प्रक्रिया 28 फरवरी को होगी

अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 28 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। राजकीय आईटीआई अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल और आईटीआई का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है। चयन प्रक्रिया में मेडिकल जांच, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार शामिल होगा।

Advertisment
Advertisment