Advertisment

Avadh University में तीन शिक्षक छलका रहे थे जाम, राज्यपाल के OSD को सामने देख नशा हुआ हिरन

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए पकड़े गए। विशेष कार्याधिकारी के निरीक्षण के दौरान यह घटना हुई। शिक्षकों में अल्कोहल की पुष्टि हुई है।

author-image
Abhishek Mishra
Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाने वाले गुरूजी ही इसकी जद में हैं। ऐसा ही एक मामला डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सामने आया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ पंकज एल जानी शुक्रवार को अवैध विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंचे। वह विवि के आवासीय परिसर के प्रचेता भवन का निरीक्षण कर रहे थे। इसी समय यहां लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक कक्ष में तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए। उनके पास शराब की बोतल और गिलास में बने हुए पैग रखे थे।

निरीक्षण के दौरान शराब पीते पकड़े गए शिक्षक

इस आपत्तिजनक कृत्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए विशेष कार्याधिकारी ने कुलपति को सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया। इसके बाद सीओ सिटी के साथ आई पुलिस तीनों अतिथि प्रवक्ता शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना हो गई।

Advertisment

अल्कोहल एनालाइजर से की जांच

जिला अस्पताल में पुलिस की माैजूदगी में ईएमओ डॉ. जीएस पांडेय ने तीनों शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण किया। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे तीनों शिक्षकों को लाया गया था। इनकी अल्कोहल एनालाइजर से जांच की गई तो दो शिक्षक देवेश कुमार और सुधीर सिंह में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जबकि शिव कुमार में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस तीनों शिक्षकों को लेकर चली गई। तीनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनकी बर्खास्तगी भी की जा सकती है। इसके तहत कुलसचिव उमानाथ ने तीनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आगे बढ़ेगी। तीनों आरोपी अतिथि प्रवक्ता हैं।

Advertisment
Advertisment