Advertisment

Lucknow University : छात्रों में स्टार्टअप के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए जागरूकता सत्र, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को सिर्फ नौकरी पाने की नहीं, बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में भी काम करना चाहिए।

author-image
Abhishek Mishra
Awareness sessions increase interest students towards startups

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्टार्टअप पर जागरूकता सत्र आयोजित Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए “स्टार्टअप एस ए लॉन्चपैड: करियर ओप्पोर्चनिटीज फॉर फ्यूचर इंजीनियर्स” विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में करियर विकल्पों की जानकारी देना था। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ और इनक्यूबेशन केंद्र नवांकुर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को सिर्फ नौकरी पाने की नहीं, बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में भी काम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

समाज के लिए समाधान का माध्यम

नवांकुर फाउंडेशन प्रबंधक व मुख्य वक्ता विवेक कुमार ने स्टार्टअप की प्रक्रिया, संभावनाओं और चुनौतियों पर विस्तार से छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप केवल एक व्यापार नहीं, बल्कि समाज के लिए समाधान देने का माध्यम है। उन्होंने आइडिया से इम्प्लीमेंटेशन तक की पूरी प्रक्रिया समझाई और बताया कि कैसे एक छोटा विचार भी एक सफल स्टार्टअप बन सकता है।

सही मार्गदर्शन से संभव है सफलता

सत्र में छात्रों को स्टार्टअप इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विवेक कुमार ने यह भी कहा कि सही मार्गदर्शन और योजना के साथ युवा स्टार्टअप की दुनिया में सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. अमृतांशु शुक्ला, निदेशक नवांकुर फाउंडेशन, के निर्देशन में किया गया। सत्र में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

Advertisment
Advertisment