Advertisment

Azad Samaj Party का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, प्रदेश सचिव बोले-MP Chandrashekhar पर हमला बेहद चिंताजनक, राष्ट्रपति शासन की मांग

लखनऊ में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। मथुरा की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

author-image
Abhishek Mishra
Azad Samaj Party

आजाद समाज पार्टी का लखनऊ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। मथुरा की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीले झंडे लहराए और दलितों पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाए। प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

मथुरा और अन्य घटनाओं को लेकर आक्रोश

करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान अनिकेत धानुक ने हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मथुरा में दो युवतियों के साथ मारपीट कर उन पर कीचड़ फेंका गया। वहीं, कासगंज में दो लड़कियों के अपहरण और हत्या की घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अनिकेत ने आरोप लगाया कि जब पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई, तो कुछ लोगों ने आरोपियों के पक्ष में पंचायत बुलाकर उन्हें बचाने की कोशिश की।

Advertisment

चंद्रशेखर आजाद पर हमले की निंदा

प्रदेश सचिव ने मथुरा में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है। मेरठ और बुलंदशहर में दलितों के विवाह समारोहों के दौरान हुई घटनाओं को लेकर भी नाराजगी जताई गई।

10 मार्च को राजभवन के घेराव की घोषणा

Advertisment

अनिकेत धानुक ने कहा कि केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि निजीकरण के चलते भी आम लोग परेशान हैं, खासतौर पर सफाई कर्मी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी सफाई कर्मियों के समर्थन में खड़ी है। उन्होंने राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए बताया कि इस संबंध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही, पार्टी ने 10 मार्च को प्रदेश भर में राजभवन का घेराव करने का ऐलान किया है।

Advertisment
Advertisment