Advertisment

Bada Mangal : मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, स्वर्ण मुकुट से सजे बजरंगबली, हो रहे भंडारे

शहरभर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से ज्यादातर भंडारे शुरू हो गए थे। पुलिस-प्रशासन और नगर निगम ने भी तैयारियां कर रखी हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Bada mangal

लखनऊ में प्रमुख मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। ज्येष्ठ महीने के पहले दिन आज बड़ा मंगल है। इस बार पूरे महीने में 5 बड़े मंगल होंगे। पहले बड़े मंगल पर लखनऊ में एक हजार से ज्यादा भंडारे हो रहे हैं। नगर निगम में 348 लोगों ने भंडारे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। बड़े मंगल पर सोमवार देर रात 12 बजे से ही मंदिरों में हनुमानजी की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।

प्रमुख मंदिरों में लगा भक्तों का तांता 

अलीगंज प्राचीन मंदिर, पुराने हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु, हनुमंतधाम, गुलाचीन, लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों का रात से ही दर्शन के लिए तांता लगा है। मंदिरों में भजन-कीर्तन भी चल रहे हैं। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, कवच और सुंदरकांड पाठ हो रहा है। अलीगंज स्थिति मंदिर में हनुमानजी को सोने का मुकुट पहनाया गया है।

मंदिरों के पास रास्तों का डायवर्जन

शहरभर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से ज्यादातर भंडारे शुरू हो गए थे। पुलिस-प्रशासन और नगर निगम ने भी तैयारियां कर रखी हैं। बड़े मंदिरों के पास रास्तों का डायवर्जन भी किया गया है।

बजरंगबली को पहनाया गया सोने का मुकुट

हनुमान सेतु मंदिर में बजरंगबली का श्रृंगार किया गया है। उन्हें भी सोने का मुकुट पहनाया गया है। भक्त लाइन में खड़े होकर दर्शन कर रहे हैं। अलीगंज हनुमान मंदिर में कई पुजारी भक्तों को प्रसाद बांटने, चंदन लगाने के लिए लगातार लगे हुए हैं। भक्त मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक का पाठ कर रहे हैं।

सैनिकों की रक्षा करें बजरंगबली

Advertisment

लखनऊ के रहने वाले जितेंद्र यादव बताते हैं कि वह हर बड़े मंगल को अलीगंज हनुमान मंदिर दर्शन करने आते हैं और इस बार उन्होंने भारतीय सेना के लिए बजरंगबली से प्रार्थना की और कहा-बजरंगबली हमारे सैनिकों की रक्षा करें और आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए सैनिकों को शक्ति प्रदान करें।

प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था

हनुमंत धाम दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अक्षय प्रताप सिंह ने कहा की वह हर साल बड़े मंगल पर परिवार के साथ दर्शन करने आते हैं और यहां काफी भीड़ है लेकिन प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है सभी लोग लाइन लगाकर दर्शन कर रहे हैं दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

Advertisment
Advertisment