/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/bbau-2025-08-31-15-13-59.jpg)
बीबीएयू में साइकिल चलाकर दिया गया फिटनेस का संदेश Photograph: (BBAU)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में 'संडे ऑन साइकिल' अभियान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। उन्होंने साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सतत परिवहन का साधन, स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक अभ्यास तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण बताया।
दिनचर्या में साइकिलिंग अपनाने पर जोर
कार्यक्रम संयोजक ले. (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल ने प्रतिभागियों को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अपनी दैनिक दिनचर्या में साइकिलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित किया इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य और स्थिरता के प्रति जागरूकता फैलाई गई, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में सामुदायिक भावना, फिटनेस जागरूकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।
ये रहे शामिल
अभियान में प्रो. केएल महावर, प्रो. बीसी यादव, प्रो. विपिन सक्सेना, डॉ. ओपी सैनी सहित संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने भाग लिया।