Advertisment

BBAU : एचबी सिंह अवार्ड से नवाजे गऐ प्रोफेसर रवि शंकर, उद्यान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान

यह पुरस्कार उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले वैज्ञानिकों को दिया जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज रायचूर कर्नाटक में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान बीबीएयू प्रोफेसर को सम्मानित किया गया।

author-image
Deepak Yadav
डॉ. रवि शंकर वर्मा bbau

कुलपति राज कुमार मित्तत रवि शंकर को बधाई देते। Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के हार्टिकल्चर विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर वर्मा को डॉ. एचबी सिंह अवार्ड (उद्यान) से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले वैज्ञानिकों को दिया जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज रायचूर कर्नाटक में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान बीबीएयू प्रोफेसर को सम्मानित किया गया।

कुलपति ने डॉ रवि शंकर को दी बधाई

डॉ. रवि को अवार्ड मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राज कुमार मित्तल ने उनको बधाई दी। उनकी इस सफलता को विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया। इसके अतिरिक्त विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी डॉ. वर्मा को इस अवसर पर बधाई दी।

कृषि व पर्यावरणीय स्थिरता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

यह संगोष्ठी यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (रायचूर), संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (अंबिकापुर), अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर), वाइटल बायोटेक (कोटा) व एग्रीकल्चर फोरम के संयुक्त तत्वावधान में "आजीविका व पर्यावरणीय स्थिरता हेतु कृषि, खाद्य सुरक्षा, पशु चिकित्सा व संबद्ध विज्ञान में हालिया उन्नति" विषय पर आयोजित की गई।

गणित ओलम्पियाड में मोहम्मद हुसैन को अवार्ड

सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशर्फाबाद कैम्पस के कक्षा-1 के छात्र मोहम्मद हुसैन काजमी ने के्रस्ट गणित ओलम्पियाड में 'स्टार परफार्मर अवार्ड अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। ओलम्पियाड का आयोजन सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड एक्जाम इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस ओलम्पियाड में मोहम्मद हुसैन ने अपनी गणित ज्ञान व तार्किक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर स्टार परफार्मर होने का गौरव हासिल किया।

Advertisment
Advertisment