Advertisment

स्वतंत्रता दिवस से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिले शहीदों के परिजन, बताई समस्याएं

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के कई शहीदों के परिवार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-14-19-52-42-42_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कांग्रेस कार्यालय पर अजय राय से मिलने पहुंचे शहीदों के परिजन Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

शहीद कैप्टन अंकित गुप्ता (गाजियाबाद), शहीद सिपाही करन कुमार (आजमगढ़) शहीद नायक अकबर खान (गाजीपुर) के परिजन और शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने आज लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाकत की और शहीदों के परिजनों की समस्याओं से अवगत कराया।

शहीदों के माता पिता का जीवन बहुत कठिनाइयों से गुज़र रहा

इन सभी शहीदों के परिजनों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सर्वप्रथम स्वागत किया और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन सुभाष मिश्र भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय से अपनी पीड़ा साझा करते हुए शहीदों के परिजनों ने बताया कि हमारे पुत्र के (सैनिकों) के शहीद होने के पश्चात उनकी पत्नियां अपने सास-ससुर का घर छोड़ कर जा चुकी हैं, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है क्योंकि व्यवाहिक स्थिति में सरकार के द्वारा शहीदों की पत्नियों को ही पेंशन दिये जाने का प्रावधान है, जिससे शहीद के माता-पिता का जीवन बहुत कठिनाईयों से गुजर रहा है।

परिवारों ने रखी यह मांग

शहीदों के परिजनों ने कहा कि सरकार से मिलने वाली पेंशन माँ-बाप और पत्नी में व्यवहारिक अनिवार्य रूप से वितरित किया जाए जिससे शहीदों के माँ-बाप तथा पत्नी दोनों पक्ष एक सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन में माता पिता के हित की बात को प्रमुखता देते हुए सेवायोजन किया जाए। इसके साथ ही शहीदों के सम्मान में बनने वाले द्वार, सड़क का नामकरण, पार्क, शहीद ग्राम तथा शहीद स्मारक को प्राथमिकता पूर्वक पूर्ण किया जाए। अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की सत्यता को अवश्य जांचा जाए तथा अनुचित आकड़ें उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाई हो एवं वीर नारी की तरह वीर माता-पिता की संज्ञा प्रदान की जाए।

अजय राय ने मांगो को उच्च फोरम पर उठाने का दिया आश्वासन 

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता ने बताया कि शहीदों के माता पिता को पेंशन बांधते समय 9000/- रूपया प्रतिमाह की बाध्यता समाप्त हो क्योंकि सैनिक शहीदों के माता-पिता की तुलना एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम किए जाने की अन्यायपूर्ण नियमावली, को बदला जाए तथा उचित रूप से बंटवारा हो। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2025 को संसद में प्रश्न संख्या 3207 जिसे रक्षा राज्यमंत्री ने स्वीकार किया कि हां हमारे पास प्रस्ताव है जो कि विचाराधीन है। अजय राय ने शहीदों के परिजनों को इस बात का आश्वासन दिलाया कि वह शहीदों की परिजनों की समस्याओं को उचित फोरम पर उठाकर इन समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment