Advertisment

Crime News : इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, अब आरोपी फैसल गिरफ्तार

थाना आलमबाग क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी मोहम्मद फैसल को पुलिस ने मऊ जनपद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए महिला से संपर्क कर दोस्ती की और होटल में संबंध बनाए।

author-image
Shishir Patel
photo

पुलिस हिरासत में आरोपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना आलमबाग पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से धोखा देने और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले एक शातिर युवक को मऊ जनपद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक तलाकशुदा महिला की भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर पहले उससे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और फिर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। 

शुरूआत सोशल मीडिया से, अंजाम अपराध तक

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर गहन छानबीन के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता, जो कि तलाकशुदा महिला है, से आरोपी मो. फैसल, पुत्र मो. सलाउद्दीन, निवासी लैरोबेरूवार, थाना कोपागंज, जनपद मऊ ने इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क किया था। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं।

होटल में बुलाकर बनाए संबंध

20 अगस्त 2024 को आरोपी फैसल ने महिला को लखनऊ बुलाया और उसे गीतराज होटल, थाना आलमबाग क्षेत्र में ठहराया। वहीं पर उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला, तो फैसल ने साफ मना कर दिया और दूरी बना ली। पीड़िता ने इस धोखाधड़ी के संबंध में 7 फरवरी को कोलकाता के थाना प्रगति मैदान में लिखित तहरीर दी।प्राथमिक जांच के बाद मामला लखनऊ स्थानांतरित किया गया। थाना आलमबाग में 30 अप्रैल  को मुकदमा  दर्ज किया गया।

इस तरह से पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली सफलता 

थाना आलमबाग पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. फैसल  को कोपागंज, मऊ में स्थित उसकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान रिम गारमेंट्स से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र लगभग 25 वर्ष है और उसने स्वीकार किया कि उसने महिला को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया।

अभियुक्त के अपराध का यह रहा तरीका 

Advertisment

अभियुक्त ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर तलाकशुदा महिला को भावनात्मक रूप से फंसाया। महिला की कमजोर मानसिक स्थिति का लाभ उठाते हुए उसने झूठे वादे किए और अंतत: उसका यौन शोषण किया। यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ती भावनात्मक ठगी और यौन अपराधों की गंभीरता को दशार्ता है।प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment
Advertisment