Advertisment

Betting scam : एप बनाकर Lucknow में सट्टे का कारोबार, Dubai से संचालित करोड़ों का खेल

सूत्रों की मानें तो आईपीएल मैचों के दौरान युवक दुबई से राजधानी आया। मरसडीज कार से चिनहट और बीबीडी थाना क्षेत्र की सीमा के बीच मौजूद रेस्टोरेंट में पहुंचकर करोड़ों का वारा न्यारा कर बड़े ही आराम से वापस भी चला गया।

author-image
Deepak Yadav
Betting app scam lucknow

एप बनाकर lucknow में सट्टे का कारोबार Photograph: (Social Media)

  • पूर्वी जोन गोरखधंधे का हब, पुलिस को खबर नहीं या जानबूझकर बेखबर 
  • रेस्टोरेंट में बैठकर करोड़ों का खेल  

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।साल 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' में दौलत कमाने के लिए जमीन से आसमान तक सट्टेबाजी का सफर पर्दे पर दिखाया गया। कुछ वैसा ही खेल राजधानी में दुबई से आए एक युवक खेल रहा है। उसके बनाए बेटिंग एप से सैकड़ों लोग कंगाल हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इतना बड़ा सिंडिकेट संचालित हो रहा है, और पुलिस को खबर नहीं या फिर यू कहें जानबूझकर खामोश है। 

करोड़ों का वारा-न्यारा कर लौटा दुबई

सूत्रों की मानें तो आईपीएल मैचों के दौरान युवक दुबई से राजधानी आया। मरसडीज कार से चिनहट और बीबीडी थाना क्षेत्र की सीमा के बीच मौजूद रेस्टोरेंट में पहुंचकर करोड़ों का वारा न्यारा कर बड़े ही आराम से वापस भी चला गया। इस सिंडिकेंट से आसपास मौजूद कॉलेजों के सैकड़ों छात्र समेत अन्य लोग जुड़े हुए हैं। जो एप के जरिये सट्टेबाजी करते हैं। सालों से चल रहे इस गोरखधंधे पर पुलिस का कमजोर जमीनी तंत्र अब तक उस सट्टेबाज तक नहीं पहुंच पाया है।"

सट्टेबाजी नेक्सेस के जाल में फंसे सैकड़ों लोग

इतना ही नहीं इस सिडिकेट से जुड़े लोगों का अपहरण कर असलहे के बल पर उनसे से लाखों रुपये छीन लिए गए। लेकिन पीड़ित शिकायत करने के शांत बैठ गए। मानों कुछ हुआ ही नहीं। दो थाना क्षेत्रों की जद में आने वाले माल के पास बीते दिनों दुबई से आया शातिर करीब पांच करोड़ के कैश का वारा न्यारा किया। इसका इनपुट आला अधिकारियों के कानों तक पहुंचा लेकिन सब खामोश रहे। हालांकि, पुलिस की टीमें चुपके से इस नेक्सेस की जानकारियां जुटाा रही हैं। मगर कामयाबी कब मिलेगी ये कोई नहीं जानता। लेकिन इस सिंडिकेट ने सैकड़ों लोगों को शिकार बना रखा है।

Advertisment
Advertisment