/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/kmc-99d01570.jpg)
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ ने पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुविधा और बढ़ती रुचि को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को मिले अवसर
इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अहम बैठक आयोजित की। जिसमें पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की गई। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश कुमार, पीएचडी समन्वयक प्रो. चंदन, प्रवेश समन्वयक प्रो. सौबान सईद और उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. अतहर रहमान आजमी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पीएचडी के इच्छुक अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर दिया जाए, इसलिए तिथि में विस्तार किया गया है।
जल्द आयोजित की जाएगी परीक्षा
प्रवेश समन्वयक ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर पीएचडी प्रवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पाठ्यक्रम, पात्रता, परीक्षा प्रारूप व अन्य दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा आगामी एक माह के भीतर आयोजित कराई जाएगी, जिसकी तिथि और अन्य विवरण संबंधित छात्रों को समय रहते सूचित कर दिए जाएंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)